1
If you are facing any issue, then join our Telegram group or channel and let us know.Join Channel Join Group!

पुस्तक/लेखक

VIGYAN
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

 पुस्तक/लेखक

1. निम्नलिखित में से किसने 'द विंग्स ऑफ फायर' संकलित किया है?

(a) के. आर. नारायणन  (b) प्रणव मुखर्जी  (c) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (d) आई. के. गुजराल

2. 'मिताक्षरा' की रचना किसके द्वारा की गई है?

(a) हर्षवर्धन (b) विज्ञानेश्वर  (c) कल्हण (d) याज्ञवल्क्य

3. 'पद्मावती' कथा के लेखक कौन हैं?

(a) कवि दामोदर (b) मलिक मुहम्मद जायसी (c) खिलजी (d) निराला

4. निम्नलिखित में से 'बीजक' किस कवि की रचना है?

(a) तुलसीदास (b) कबीरदास (c) रामदास (d) सूरदास

5. निम्नलिखित में से 'अष्टाध्यायी' किसकी कृति है?

(a) कौटिल्य (b) पाणिनि (c) पतंजलि (d) चौतन्य

6. 'अर्थशास्त्र' पुस्तक के लेखक कौन थे?

(a) चाणक्य (b) बाणभट्ट (c) पतंजलि (d) निराला  

7. 'हितोपदेश' पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) विष्णु शर्मा (b) नारायण पंडित (c) चौतन्य (d) नागार्जुन

8. 'शाहनामा' के रचनाकार कौन हैं?

(a) अलबरूनी (b) फिरदौसी (c) जायसी (d) बरनी

9. 'नाट्य शास्त्र' के रचयिता कौन थे?

(a) व्यास मुनि (b) नारद मुनि  (c) भरत मुनि (d) वशिष्ठ मुनि

10. किरातार्जुनीयम् किस कवि की रचना है?

(a) भारवि (b) शूद्रक (c) विशाखदत्त (d) कालिदास

11. पृथ्वीराज रासो के लेखक कौन हैं?

(a) चंदबरदाइ (b) विष्णु शर्मा (c) नारायण पंडित (d) जायसी

12. 'पेरिप्लस ऑफ एरिथ्रियन सी' के लेखक कौन है?

(a) प्लिनी  (b) टॉलमी (c) पेरिप्लस (d) इनमें कोई नहीं

13. 'वेल्थ ऑफ नेशन्स' के लेखक कौन हैं?

(a) एडम स्मि (b) डेविड रिकार्डो (c) जे. एम. कीन्स (d) गुन्नार मिर्डल

14. 'द गॉड ऑफ स्माल थिंग्स' उपन्यास किसने लिखा है?

(a) अरून्धती राय (b) शोभा डे (c) इन्दिरा साहनी (d) कोमल दास

15. 'ए ट्रेन टु पाकिस्तान' पुस्तक के लेखक निम्न में से कौन हैं?

(a) जसवंत सिंह (b) खुशवन्त सिंह (c) अरून्धती राय (d) शोभा डे

16. 'हिन्दू व्यू ऑफ लाइफ' नामक पुस्तक किसने लिखी है?

(a) डॉ० एस० राधाकृष्णन  (b) स्वामी दयानन्द सरस्वती

 (c) बी० आर० अम्बेडकर  (d) स्वामी विवेकानन्द  

17. 'इण्डिया ऑफ माई ड्रीम्स' के लेखक कौन थे?

(a) एम. के. गाँधी   (b) जवाहरलाल नेहरू

(d) सरोजिनी नायडू  (c) सुभाष चंद्र बोस

18. 'मिडनाइट्स चिल्ड्रेन' के लेखक कौन हैं?

(a) सलमान रूश्दी  (b) खुशवन्त सिंह  (c) अरून्धती राय (d) शोभा डे

19. पुस्तक 'वार एण्ड पीस' के लेखक हैं?

(a) लियो टॉलस्टॉय  (b) महात्मा गांधी (c) मार्टिन लूथर किंग (d) अब्राहम लिंकन

20. 'लाइफ डिवाइन' निम्न में से किसकी एक प्रसिद्ध रचना है?

(a) अरविन्द घोष  (b) रवीन्द्र नाथ टैगोर (c) महात्मा गांधी (d) लाला लाजपत राय

21. रवीन्द्र नाथ टैगोर को वर्ष 1913 में किस पुस्तक के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया था?

(a) गोरा (b) गीतांजलि (c) गीता-रहस्य (d) काबुलीवाला

22. 'इंदिरा गांधी-ए लाइफ इन नेचर' पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) नटवर सिंह (b) प्रियंका वाड्रा (c) जयराम रमेश (d) सोनिया गांधी

23. 'माई एक्सपेरिमेंट्स विद टुथ' निम्नलिखित में किस व्यक्तित्व के जीवन पर लिखा गया था?

(a) महात्मा गाँधी  (b) डा. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम (c) जवाहर लाल नेहरू (d) अमर्त्य सेन


24. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक मौलाना अबुल कलाम आजाद द्वारा लिखित है?

(a) इंडिया विंस फ्रीडम (b) विंग्स ऑफ फायर (c) वी द पीपल (d) गॉड ऑफ स्माल थिंग्स

25. किसने अपनी पुस्तक 'गुलामगिरी' (1871) में जाति व्यवस्था की कुरीतियों के बारे में लिखा था?

(a) काशी बाबा  (b) डॉ. बी. आर. अंबेडकर (c) ईवी रामास्वामी नाइकर (d) ज्योतिराव गोविंदराव फुले

26. 'द व्हाइट टाइगर' नामक उपन्यास के लेखक कौन हैं?

(a) खुशवंत सिंह (b) चेतन भगत (c) विक्रम सेठ (d) अरविंद अडिगा

27. 'द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स' (The God of Small Thing) उपन्यास किसने लिखा है?

(a) किरण देसाई (b) चेतन भगत (c) सलमान रुश्दी (d) अरुंधति रॉय

28. प्रसिद्ध पुस्तक 'इगनिटेड माइंड्स' (Ignited Minds) के लेखक हैं -

(a) ए पी जे अब्दुल कलाम (b) चेतन भगत  (c) रॉबिन शर्मा (d) झुंपा लाहिरी

29. 'ए प्राइम मिनिस्टर टू रिमेम्बर (A Prime minister to Remember)' नामक उपन्यास के लेखक कौन हैं?

(a) तवलीन सिंह  (b) बिपिन चंद्र (c) एडमिरल सुशील कुमार (d) अरुंधति रॉय

30. 'वेटिंग फॉर ए वीजा' किसकी आत्मकथा है?

(a) बी. आर. अंबेडकर  (b) इंदिरा गांधी (c) सत्यजीत रे   (d) जवाहर लाल नेहरू

31. प्रसिद्ध उपन्यास 'अनटचेबल (Untouchable)' किसके द्वारा लिखी गई थी?

(a) आर.के. नारायण (b) मुल्कराज आनंद (c) के.आर. श्रीनिवासन अयंगर (d) ए. के. रामानुजन


उत्तरमाला

1 (c) 2 (b) 3 (b) 4 (b) 5 (b)

6 (a) 7 (b) 8 (b) 9 (c) 10 (a)

11 (a) 12 (d) 13 (a) 14 (a) 15 (b)

16 (a) 17 (a) 18 (a) 19 (a) 20 (a)

21 (b) 22 (c) 23 (a) 24 (a) 25 (d)

26 (d) 27 (d) 28 (a) 29 (c) 30 (a)

31 (b)  


Post a Comment

Cookie Consent
NextPrayas serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...