1
If you are facing any issue, then join our Telegram group or channel and let us know.Join Channel Join Group!
Posts

Current affairs quiz 05 july 2025

VIGYAN
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated
05 जुलाई 2025 करेंट अफेयर्स क्विज

🗓️ 05 जुलाई 2025 करेंट अफेयर्स क्विज

1. हाल ही में किस देश ने भारतीय सहयोग से हिंदी पाठ्यक्रम शुरू किया है?
1. Which country has recently started Hindi course with Indian cooperation?
  • A. नेपाल / Nepal
  • B. बांग्लादेश / Bangladesh
  • C. श्रीलंका / Sri Lanka ✅
  • D. भूटान / Bhutan
उत्तर / Answer: C. श्रीलंका / Sri Lanka
श्रीलंका ने भारतीय सहयोग से हिंदी भाषा पाठ्यक्रम की शुरुआत की है ताकि सांस्कृतिक और भाषाई संबंधों को और मजबूत किया जा सके।
2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'जन सुरक्षा संतुष्टि अभियान' की शुरुआत की?
2. Which state government recently launched 'Jan Suraksha Santushti Abhiyan'?
  • A. बिहार / Bihar
  • B. राजस्थान / Rajasthan
  • C. पंजाब / Punjab
  • D. गुजरात / Gujarat ✅
✅ Answer: D. गुजरात / Gujarat
गुजरात सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा और सेवा संतुष्टि को बेहतर बनाने के लिए यह अभियान शुरू किया।
3. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किसे नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है?
3. Who has been appointed as the new Executive Director by the Reserve Bank of India recently?
  • A. इंद्रानिल भट्टाचार्य / Indranil Bhattacharya
  • B. अजीत रत्नाकर जोशी / Ajit Ratnakar Joshi
  • C. केशवन रामचंद्रन / Keshavan Ramachandran ✅
  • D. चारुलता एस. कर / Charulata S. Kar
✅ Answer: C. केशवन रामचंद्रन / Keshavan Ramachandran
भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में केशवन रामचंद्रन को नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है।
4. हाल ही में सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने आधिकारिक आंकड़ों तक आसान पहुँच के लिए किस ऐप को लॉन्च किया?
4. Recently, the Ministry of Statistics and Program Implementation launched which app for easy access to official data?
  • A. RBI Data App
  • B. IRCTC App
  • C. GoiStats App ✅
  • D. Digi Locker App
✅ Answer: C. GoiStats App
GoiStats ऐप सरकारी डेटा तक सार्वजनिक पहुंच को आसान बनाता है।
5. हाल ही में केरल के राज्यपाल अर्लेकर द्वारा किस राज्य में 'राजभवन अन्नधन' योजना शुरू की गई है?
5. Recently, in which state 'Raj Bhavan Annadhan' scheme has been launched by Kerala Governor Arlekar?
  • A. कर्नाटक / Karnataka
  • B. गोवा / Goa ✅
  • C. गुजरात / Gujarat
  • D. तमिलनाडु / Tamil Nadu
✅ Answer: B. गोवा / Goa
गोवा में इस योजना की शुरुआत गरीबों को मुफ्त भोजन देने के उद्देश्य से की गई है।
6. हाल ही में रासायनिक हथियार निषेध संगठन की एशिया बैठक कहां आयोजित हुई है?
6. Where was the Asia meeting of the Organization for the Prohibition of Chemical Weapons held recently?
  • A. हरियाणा / Haryana
  • B. पंजाब / Punjab
  • C. नई दिल्ली / New Delhi ✅
  • D. महाराष्ट्र / Maharashtra
✅ Answer: C. नई दिल्ली / New Delhi
यह बैठक रासायनिक हथियारों की रोकथाम को लेकर आयोजित की गई थी।
7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ललित शौर्य द्वारा लिखित नई पुस्तक 'स्वास्थ्य के प्रहरी' का विमोचन किया?
7. Recently which state government released the new book 'Swasthya Ke Prahari' written by Lalit Shaurya?
  • A. असम / Assam
  • B. छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
  • C. उत्तराखंड / Uttarakhand ✅
  • D. उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
✅ Answer: C. उत्तराखंड / Uttarakhand
यह पुस्तक स्वास्थ्य सेवा में योगदान देने वालों की सराहना के उद्देश्य से प्रकाशित की गई।
8. हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने समुद्री कटाव से निपटने और समुद्री जैव विविधता को बढ़ावा देने के लिए किस द्वीप की जीर्णोद्धार परियोजना शुरू की है?
8. Recently, the Tamil Nadu government has launched the restoration project of which island to combat sea erosion and promote marine biodiversity?
  • A. पम्बन द्वीप / Pamban Island
  • B. करियाचल्ली द्वीप / Kariachalli Island ✅
  • C. वान द्वीप / Van Island
  • D. कोको द्वीप / Coco Island
✅ Answer: B. करियाचल्ली द्वीप / Kariachalli Island
यह परियोजना पर्यावरण संरक्षण और पारिस्थितिकी बहाली हेतु शुरू की गई है।
9. जुलाई 2025 में, वस्तु एवं सेवा कर (GST) को लागू हुए कितने वर्ष पूर्ण हो चुके हैं?
9. In July 2025, how many years have passed since the implementation of Goods and Services Tax (GST)?
  • A. 06 वर्ष / 6 years
  • B. 07 वर्ष / 7 years
  • C. 08 वर्ष / 8 years ✅
  • D. 10 वर्ष / 10 years
✅ Answer: C. 08 वर्ष / 8 years
GST को 1 जुलाई 2017 को लागू किया गया था, जो जुलाई 2025 में 8 वर्ष पूरे कर चुका है।
10. हाल ही में किन दो देशों ने दुनिया भर के अति-धनवानों से अधिक कर योगदान का प्रस्ताव रखा है?
10. Which two countries have recently proposed higher tax contributions from the super-rich across the world?
  • A. अमेरिका और फ्रांस / US and France
  • B. भारत और जर्मनी / India and Germany
  • C. स्पेन और ब्राज़ील / Spain and Brazil ✅
  • D. कनाडा और ऑस्ट्रेलिया / Canada and Australia
✅ Answer: C. स्पेन और ब्राज़ील / Spain and Brazil
इन देशों ने वैश्विक स्तर पर आर्थिक असमानता को दूर करने के लिए यह प्रस्ताव दिया।
11. हाल ही में किस तारीख को 'कनाडा दिवस' मनाया गया है?
11. On which date was 'Canada Day' celebrated recently?
  • A. 01 जुलाई / 1 July ✅
  • B. 02 जुलाई / 2 July
  • C. 03 जुलाई / 3 July
  • D. 04 जुलाई / 4 July
✅ Answer: A. 01 जुलाई / 1 July
कनाडा दिवस हर साल 1 जुलाई को मनाया जाता है।
12. हाल ही में राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान का आधिकारिक नाम बदलकर क्या कर दिया गया है?
12. Recently the official name of National Institute of Public Cooperation and Child Development has been changed to what?
  • A. सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान ✅
  • B. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय बाल संस्थान
  • C. कस्तूरबा गांधी महिला एवं बाल विकास संस्थान
  • D. सरोजिनी नायडू बाल एवं महिला विकास संस्थान
✅ Answer: A. सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान
नए नाम से महिला शिक्षा और कल्याण को बढ़ावा देने का उद्देश्य है।
13. हाल ही में कहां लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया?
13. Where did Lok Sabha Speaker Shri Om Birla recently inaugurate the first national conference of chairpersons of urban local bodies?
  • A. गुरुग्राम / Gurugram ✅
  • B. नोएडा / Noida
  • C. पुणे / Pune
  • D. नासिक / Nashik
✅ Answer: A. गुरुग्राम / Gurugram
यह सम्मेलन शहरी प्रशासन को सशक्त करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
14. हाल ही में WHO की साउथ-ईस्ट एशिया डायरेक्टर साइमा वाजेद को थाईलैंड में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
14. Recently, WHO South-East Asia Director, Saima Wazed was awarded which award in Thailand?
  • A. Public Health Excellence Award 2025
  • B. Mental Health Award 2025 ✅
  • C. Global Health Leadership Award 2025
  • D. Mental Health Promotion Award 2025
✅ Answer: B. Mental Health Award 2025
साइमा वाजेद को मानसिक स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान हेतु यह सम्मान मिला।
15. जुलाई 2025 में, घाना ने किस देश के सहयोग से जलवायु-अनुकूल गेहूं की खेती की पहल शुरू की?
15. In July 2025, Ghana launched a climate-friendly wheat farming initiative in collaboration with which country?
  • A. कनाडा / Canada
  • B. रूस / Russia
  • C. भारत / India ✅
  • D. अमेरिका / United States
✅ Answer: C. भारत / India
भारत और घाना के बीच जलवायु अनुकूल कृषि सहयोग बढ़ रहा है।
16. विश्व के ज्ञात पौधों और प्राणियों की कितनी प्रतिशत किस्में भारत में पाई जाती हैं?
16. What percentage of the world's known plant and animal species is found in India?
  • A. 4 से 5% ✅
  • B. 5 से 10%
  • C. 10 से 15%
  • D. 15 से 20%
✅ Answer: A. 4 से 5%
भारत जैव विविधता में समृद्ध है और 4–5% वैश्विक प्रजातियाँ यहाँ पाई जाती हैं।
17. कैल्शियम फॉस्फेट किस प्रकार का यौगिक है?
17. Calcium phosphate is which type of compound?
  • A. अम्ल / Acid
  • B. क्षार / Alkali
  • C. एन्जाइम / Enzyme
  • D. खनिज युक्त यौगिक / Mineral-rich compound ✅
✅ Answer: D. खनिज युक्त यौगिक / Mineral-rich compound
यह हड्डियों और दांतों में पाया जाता है और शरीर के लिए आवश्यक खनिज है।
18. मनुष्य में प्रोटीन का पाचन कहाँ से प्रारम्भ होता है?
18. Where does the digestion of protein start in humans?
  • A. मुंह / Mouth
  • B. अमाशय / Stomach ✅
  • C. ग्रहणी / Duodenum
  • D. आंत / Intestine
✅ Answer: B. अमाशय / Stomach
पेप्सिन नामक एंजाइम अमाशय में प्रोटीन के पाचन की शुरुआत करता है।
19. खिलाफत आंदोलन का नेतृत्व किन लोगों ने किया था?
19. The Khilafat Movement was led by which of the following?
  • A. शौकत अली / Shaukat Ali
  • B. मुहम्मद अली / Muhammad Ali
  • C. अबुल कलाम आज़ाद / Abul Kalam Azad
  • D. उपरोक्त सभी / All of the above ✅
✅ Answer: D. उपरोक्त सभी / All of the above
इन तीनों नेताओं ने मिलकर खिलाफत आंदोलन को मजबूती दी।
20. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व विद्युत् का सबसे अच्छा सुचालक है?
20. Which of the following elements is the best conductor of electricity?
  • A. सोना / Gold
  • B. तांबा / Copper
  • C. स्टील / Steel
  • D. चांदी / Silver ✅
✅ Answer: D. चांदी / Silver
चांदी में सबसे कम प्रतिरोध होता है, जिससे यह सबसे अच्छा सुचालक बनता है।

Post a Comment

Cookie Consent
NextPrayas serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...