📚 Gyanpoints Education
करेंट अफेयर्स MCQ क्विज – 20 November 2025
अगस्त 2027 में भारत की पहली बुलेट ट्रेन का उद्घाटन किस रूट पर किया जाएगा?
आंध्र प्रदेश पुलिस के साथ मुठभेड़ में कौन सा शीर्ष माओवादी कमांडर मारा गया?
QS सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग 2026 में किस भारतीय संस्थान ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया?
SCO शासनाध्यक्ष परिषद की बैठक हाल ही में कहाँ हुई?
पीएम-फसल बीमा योजना में किस जोखिम को ‘ऐड-ऑन कवर’ माना गया?
भारत में ई-पासपोर्ट सुविधा किस वर्ष तक पूरी तरह लागू की जाएगी?
सीनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी चैंपियनशिप में पुरुष सेबर टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक किस राज्य ने जीता?
भारत को खाद्य मानक तय करने वाली किस संस्था की एशिया कार्यकारी समिति का सदस्य चुना गया?
पीएम-किसान की 21वीं किस्त किस स्थान से जारी की गई?
IFFI 2025 का आयोजन कहाँ किया गया?
इंडियन सोसाइटी ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन (ISAM) अपना 64वां सम्मेलन कहाँ आयोजित कर रहा है?
कैम्ब्रिज डिक्शनरी का 2025 का वर्ड ऑफ द ईयर कौन सा है?
जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2026 में भारत का स्थान क्या है?
CII गुणवत्ता रत्न पुरस्कार 2025 किसे मिला?
बिहार चुनाव 2025 के बाद NDA विधायक दल का नेता किसे चुना गया?
19 नवंबर का कौमी एकता दिवस किसकी जयंती पर मनाया जाता है?
GRAP-4 मुख्य रूप से किस समस्या से संबंधित है?
अजमेर का संबंध किस सूफी संत से है?
ताजमहल को सजाने के लिए किस तकनीक का प्रयोग हुआ?
भारत में राष्ट्रीय हरित अधिकरण अधिनियम कब पारित हुआ?
21. तीसरा चाणक्य रक्षा संवाद 2025 कहाँ आयोजित किया जाएगा?
Where will the 3rd Chanakya Defence Dialogue 2025 be held?
A. मुंबई / Mumbai
B. नई दिल्ली / New Delhi
C. पुणे / Pune
D. हैदराबाद / Hyderabad
✅ Answer / उत्तर: B. नई दिल्ली / New Delhi
Explanation / व्याख्या:
Hindi: यह रक्षा संवाद 2025 भारत द्वारा नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
English: India will host the 3rd Chanakya Defence Dialogue 2025 in New Delhi.
22. DRDO ने भारत की पहली Nitric-Oxide Bound Dressing किस रोग के लिए लॉन्च की?
DRDO launched India's first Nitric-Oxide Bound Dressing for which disease?
A. कैंसर / Cancer
B. डायबिटिक फुट अल्सर / Diabetic Foot Ulcer
C. अस्थमा / Asthma
D. TB
✅ Answer / उत्तर: B. डायबिटिक फुट अल्सर / Diabetic Foot Ulcer
Explanation / व्याख्या:
Hindi: यह ड्रेसिंग डायबिटिक फुट अल्सर के बेहतर उपचार हेतु विकसित की गई है।
English: The dressing has been developed for effective treatment of diabetic foot ulcers.
23. साइंस सिटी कोलकाता की किस गैलरी को CIMUSET Award मिला?
Which gallery of Science City Kolkata received the CIMUSET Award?
A. स्पेस गैलरी / Space Gallery
B. ऊर्जा गैलरी / Energy Gallery
C. जलवायु परिवर्तन गैलरी / Climate Change Gallery
D. प्राणी विज्ञान गैलरी / Zoology Gallery
✅ Answer / उत्तर: C. जलवायु परिवर्तन गैलरी / Climate Change Gallery
Explanation / व्याख्या:
Hindi: साइंस सिटी की जलवायु परिवर्तन गैलरी को अंतरराष्ट्रीय CIMUSET पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
English: The Climate Change Gallery at Science City received the prestigious CIMUSET Award.
24. ISSF विश्व चैंपियनशिप की पुरुष 25m पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक किसने जीता?
Who won silver in the men’s 25m pistol event at the ISSF World Championship?
A. जीतू राय / Jitu Rai
B. अभिषेक वर्मा / Abhishek Verma
C. गुरप्रीत सिंह / Gurpreet Singh
D. सुमित राम / Sumit Ram
✅ Answer / उत्तर: C. गुरप्रीत सिंह / Gurpreet Singh
Explanation / व्याख्या:
Hindi: गुरप्रीत सिंह ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता।
English: Gurpreet Singh delivered an excellent performance and won silver in the 25m pistol event.
25. केंद्र सरकार ने ‘रोगणुणयी प्रतिरोध 2.0’ (AMR 2.0) पर क्या शुरू किया?
What did the Central Government launch under ‘Antimicrobial Resistance (AMR) 2.0)?
A. नई दवा / New Medicine
B. नई नीति / New Policy
C. राष्ट्रीय कार्य योजना / National Action Plan
D. विशेष समिति / Special Committee
✅ Answer / उत्तर: C. राष्ट्रीय कार्य योजना / National Action Plan
Explanation / व्याख्या:
Hindi: AMR 2.0 के अंतर्गत रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना शुरू की गई।
English: A National Action Plan was launched to strengthen antimicrobial resistance response.
26. “Yuva AI For All” को भारत में किस रूप में लॉन्च किया गया?
In what form was “Yuva AI For All” launched in India?
A. मुफ्त इंटर्नशिप / Free Internship
B. राष्ट्रीय AI लर्निंग कोर्स / National AI Learning Course
C. स्टार्टअप सहायता योजना / Startup Support Scheme
D. AI Awareness Program
✅ Answer / उत्तर: B. राष्ट्रीय AI लर्निंग कोर्स / National AI Learning Course
Explanation / व्याख्या:
Hindi: युवाओं को AI की समझ देने के लिए इसे एक मुफ्त राष्ट्रीय AI कोर्स के रूप में लॉन्च किया गया।
English: It has been launched as a free national AI learning course for the youth.
27. GSI की 175वीं वर्षगांठ पर आयोजित संगोष्ठी का विषय क्या था?
What was the theme of the symposium held on GSI’s 175th anniversary?
A. ऊर्जा सुरक्षा / Energy Security
B. “अतीत का अन्वेषण, भविष्य का निर्माण” / “Exploring the Past, Shaping the Future”
C. पृथ्वी संरक्षण / Earth Conservation
D. खनिज खोज / Mineral Discovery
✅ Answer / उत्तर: B. “अतीत का अन्वेषण, भविष्य का निर्माण” / “Exploring the Past, Shaping the Future”
Explanation / व्याख्या:
Hindi: 175 वर्ष पूरे होने पर GSI ने इसी विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की।
English: GSI conducted an international symposium on this theme to mark its 175th anniversary.
28. कुशल दलाल ने कौन-सा अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता?
Which international title was won by Kushal Dalal?
A. क्रिकेट वर्ल्ड ट्रॉफी / Cricket Trophy
B. बैडमिंटन ओपन / Badminton Open
C. GT Open Enduro World Series
D. हॉकी चैंपियनशिप / Hockey Championship
✅ Answer / उत्तर: C. GT Open Enduro World Series
Explanation / व्याख्या:
Hindi: भारतीय तीरंदाज कुशल दलाल ने GT Open Enduro World Series का खिताब अपने नाम किया।
English: Indian archer Kushal Dalal won the GT Open Enduro World Series title.
29. पीएम फसल बीमा योजना में अब किस नुकसान को कवर किया जाएगा?
Which new type of loss will now be covered under PM Fasal Bima Yojana?
A. सूखा / Drought
B. बाढ़ / Flood
C. जंगली जानवरों के हमले / Wild Animal Attacks
D. आग / Fire
✅ Answer / उत्तर: C. जंगली जानवरों के हमले / Wild Animal Attacks
Explanation / व्याख्या:
Hindi: अब किसानों को जंगली जानवरों से फसल नुकसान होने पर भी बीमा का लाभ मिलेगा।
English: Crop loss caused by wild animal attacks will now be covered under the scheme.
30. सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर क्या घोषित किया गया?
What was announced on the 150th birth anniversary of Sardar Patel?
A. राष्ट्रीय स्मारक / National Memorial
B. राष्ट्रीय स्तरीय पदयात्रा / National Level Padyatra
C. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी समारोह / Unity Festival
D. खेल सप्ताह / Sports Week
✅ Answer / उत्तर: B. राष्ट्रीय स्तरीय पदयात्रा / National Level Padyatra
Explanation / व्याख्या:
Hindi: युवा एवं खेल मंत्रालय ने सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय पदयात्रा का आयोजन करने की घोषणा की।
English: The Ministry of Youth Affairs announced a national-level padyatra on Patel’s birth anniversary.
