IBPS RRB CRP-XIII (Officer Scale-I, II, III & Office Assistant) भर्ती-2024

 ग्रामीण बैंकों में ग्रूप ए और बी पदों पर भर्ती के लिए आज यानि 7 जून को नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इसके अंतर्गत ऑफिसर (स्केल 1, 2 और 3) व ग्रूप बी के पदों जैसे ऑफिस असिस्टेंट पर भर्ती की जाएगी।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार
ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर
अप्लाई कर सरकेंगे।
IBPS RRB CRP-XIII (Officer Scale-I, II, III & Office Assistant) भर्ती-2024 (कुल पद : 9995) की विस्तृत विज्ञप्ति जारी, नीचे दिए गए लिंक से करें ऑनलाइन आवेदन
इसमें मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क ) के
5585 पद,ऑफिसर स्किल I के 3499 पद, ट्रेनी
मैनेजर स्केल II के 21 और ऑफिसर स्केल III
के 129 पद शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता  :
बैचलर डिग्री / एलएलबी/सीए की डिग्री 

आयु सीमा :

पद के अनुसार 18 से 40 वर्ष।
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में
छूट दी जाएगी।

परीक्षा की संभावित तिथि :

आईबीपीएस की ओर से इस भर्ती के लिए परीक्षा की संभावित तिथियां जारी कर दी हैं। ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1 प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 3, 4, 10, 17 और 18 अगस्त को, ऑफिसर स्केल 2,3 - 29 सितंबर को और आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स का आयोजन 24, 25 और 31 अगस्त को संभावित हैं।

चयन प्रक्रिया:
ऑफिसर स्केल-1 : प्रीलिम्स एग्जाम, मैन
एग्जाम, इंटरव्यू
ऑफिस असिस्टेंट : प्रीलिम्स एग्जाम, मेन
एग्जाम
ऑफिसर स्केल -II और III : रिटन एग्जाम,
इंटरव्यू

फीस :
उम्मीदवारों के लिए फीस 850 रुपए है। हालांकि
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और
दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए फीस 175 रुपए है।

ऐसे करें आवेदन :
आनलाइन आवेदन लिंक्स को Open करने से पहले अपने मोबाइल की Screen को Landscape Mode यानि Mobile को "Horizontal" करें तभी लिंक्स Open होंगे।

1.) Apply Online for Recruitment of Office Assistants :
https://ibpsonline.ibps.in/rrb13oamay24/

2.) Apply Online for Recruitment of Officers Scale-I, II & III :
https://ibpsonline.ibps.in/rrbxiiimay24/

Note :आनलाइन आवेदन आज से 27 जून 2024 तक भरें जाएंगे
इस भर्ती की लिंक एक्टेव होने के बाद
उम्मीदवार सेक्शन में एक्टेव किए जाने वाले
लिंक से एग्जाम का नोटिफिकेशन (TBPS RRB
2024 Notification) डाउनलोड कर सकेंगे।
साथ ही दिए गए अन्य लिंक से सम्बन्धित
अप्लीकेशन पेज पर जा सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया
के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पोर्टल पर
रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर रजिस्टर्ड डिटेल्स
से लॉग-इन करके अपना आवेदन (IBPS RRB
Application 2024) सबमिट कर सकेंगे।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक



Post a Comment

0 Comments