Q1 हाल ही में एंटी-रेप बिल 'अपराजिता' किसने पारित किया है?
(a) मध्य प्रदेश (c) ओडिशा
(b) उत्तर प्रदेश (d) पश्चिम बंगाल
Ans D
Q.2 हाल ही में आईएमएफ के आर्टिफिशियल इंटेलिजेस तत्परता सूचचकांक में भारत को कौन-सा स्थान मिला है
(A) 70 वां (C) 72 वां
(B) 71 वां (D) 73 वां
Ans c
Q.3 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 ने किसे एशिया में अरबपतियों की राजधानी का खिताब प्रदान किया है?
(a) जकार्ता (c) कुआलालिपुर
(b) बीजिंग (d) मुंबई
Ans D
Q.4 हाल ही में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाली श्रेणी में किसे शीर्ष स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार, 2024
मिला है?
(a) सूरत (c) जबलपुर
(b) इंदौर (d) आगरा
Ans A
.5 हाल ही में किस देश में आयोजित "रिमपैक अभ्यास" में भारतीय नौसेना ने भाग लिया है ?
(A) जर्मनी (C) फ्रांस
(B) यूएसए (D) ब्रिटेन
Ans A
Q.6 हाल ही में डेंगू को महामारी रोग किसने घोषित किया है?
(a) महाराष्ट्र (c) कर्नाटक
(b) गोवा (d) केरल
Ans B
Q.7 हाल ही में टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब किस देश ने जीता है ?
(A) भारत (B) दक्षिण अफ्रीका
(C) इंग्लेण्ड (D) अफगानिस्तान
Ans B
Q.৪ हाल ही में EIU ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2024 में किसे शीर्ष स्थान मिला है?
(A) कोपेनहेगन (C) मेलबर्न
(B) वियना (D) ज्यूरिख
Ans B
Q9 हाल ही में पहली बार किसने शुन्यकाल की परंपरा प्रारंभ की है?
(a) उत्तराखंड (c) पंजाब
(b) हिमाचल प्रदेश (d) बिहार
Ans B
Q.10 हाल ही में 1 जुलाई 2024 को केन्द्र सरकार ने किस कानून को लागू करने का फैसला किया है ?
(A) भारतीय न्याय संहिता (C) भारतीय साक्ष्य अधिनियम
(B) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (D) उपर्युक्त सभी
Ans D
Q.11 हाल ही में पैरालिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज कौन है?
(a) सचिन सरजेराव (c) धर्मबीर
(b) प्रणव सोरमा (d) हरविंदर सिंह
Ans D
Q.12 हाल ही में पहला अंतराष्ट्रीय डेयरी महासंघ एशिया -प्रशांत शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया है ?
(A) ढाका (C) काठमंडू
(B) कोच्चि (D) सुमात्र
Ans D
Q.13 हाल ही में 24वां एससीओ शिखर सम्मेलन 2024 कहां आयोजित किया गया?
(A) मॉस्को (C) तेहरान
(B) नई दिल्ली (D) अस्ताना
Ans D
Q.14 हाल ही में केन्द्र सरकार ने किसे नवरल्न का दर्जा दिया है?
(A) इंडियन ऑयल कॉपोरिशन लिमिटेड (C) पावन फाइनेंस कॉपोरिशन
(B) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (D) ऑयल इंडिया लिमिटेड
Ans B
Q. 15 हाल ही में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने किस राज्य में अभ्रक खदानों को बाल श्रम मुक्त
घोषित किया ?
(A) राजस्थान (C) ओडिशा
(B) झारखंड (D) बिहार
Ans B
Q.16 उत्तरप्रदेश में हुई हाथरस भगदड़ की जांच करने के लिए किसकी अध्यक्षता में जांच आयोग का गठन
किया गया?
(A) बिस्वनाथ गोल्ड्र (B) सिद्धार्थ मोहंती
(C) डॉ. के राधाकृष्णन (D) बृजेश श्रीवास्तव
Ans D
Q. 17 हाल ही में नाटो शिखर सम्मेलन 2024 कहां आयोजित किया गया है ?
(A) बेल्जियम (C) लिथुआनिया
(B) अमेरिका (D) स्वीडन
Ans B
Q. 18 हाल ही में पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2024 की विश्व की 10 प्रमुख स्वच्छ देशों की सूची में शीर्ष स्थान
किसे मिला है?
(A) जर्मनी (C) एस्टोनिया
(B) स्वीडन (D) फिनलेण्ड
Ans C
Q. 19 हाल ही में चर्चा में रही STREE पहल का संबंध किससे है ?
(A) सामाजिक और आधिकारित मंत्रालय (C) ग्रामीण विकास मेत्रालय
(B) महिला और बाल विकास मंत्रालय (D) गृह मंत्रालय
Ans C
Q. 20 हाल ही में घ्रुव सितवाला ने किस देश में आयोजित एशियाई बिलिय्स चैम्पियनशिप का खिताब जीता
है ?
(A) सऊदी अरब (C) मलेशिया
(B) नेपाल (D) जापान
Ans A
Q.21 हाल ही में भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) राहुल द्रविड (C) वीवीएस लक्ष्मण
(B) रवि शास्त्री (D) गौतम गंभीर
Ans D
Q.22 हाल ही में निम्नलिखवित में से किस देश के माउंट एटना और स्ट्रमबोली ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है ?
(A) इक्वाडोर (C) जापान
(B) इटली (D) फिलीपिंस
Ans B
Q.23 हाल ही में रखेल श्रेणी में 'फिक्की यंग लीडर्स अवार्डस 2024' से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) नीरज चोपड़ा (c) पीआर श्रीजेश
(b) मनु भाकर (d) शुभमन गिल
Ans A
Q.24 हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को किस देश से सर्वोच्च नागरिक सम्मान "ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल
द फर्स्ट कॉल" से सम्मानित किया गया है ?
(A) यूएसए (C) यूएई
(B) रूस (D) जापान
Ans B
Q.25 हाल ही में गिग वर्कर्स विधेयक लाने वाला भारत का दुसरा राज्य कौन-सा है ?
(A) राजस्थान (C) गुजरात
(B) महाराष्ट्र (D) कर्नाटक
Ans D