1. उच्चतम न्यायालय के निम्नांकित न्यायाधीशों में से कौन राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नहीं रहे हैं?
(a) न्यायमूर्ति
ए.के.माथुर
(b) न्यायमूर्ति
एन.एम. कासलीवाल
(c) न्यायमूर्ति
आर.सी.लाहोटी
(d) न्यायमूर्ति
बी.एस. चौहान
2. निम्नलिखित में
से कौन राजस्थान विधान सभा के प्रोटेम (Protem)
अध्यक्ष, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष रहे हैं?
(a) शान्तिलाल चपलोत
(b) पूनम चन्द
विश्नोई
(c) परसराम मदेरणा
(d) निरंजन नाथ
आचार्य
3. राजस्थान विधान
सभा में 'लोक महत्व के किसी विषय पर स्थगन प्रस्ताव' की प्रक्रिया के नियम के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-से कथन सही हैं?
(1) प्रस्ताव
प्रस्तुत करने हेतु अध्यक्ष की सहमति आवश्यक
है
(2) प्रस्ताव द्वारा
विशेषाधिकार का प्रश्न उठाया जा सकता है
(3) प्रस्ताव हाल ही
घटित किसी विशिष्ट घटना तक सीमित
रहेगा
(4) एक ही बैठक में
एक से अधिक प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं
होंगे
सही उत्तर का चयन नीचे
दिए गए कूट से कीजिए-
कूट :
(a) (1), (3) और (4)
(b) (1), (2) और (3)
(c) (1) और (4)
(d) (1), (2) और (4)
4. निम्नांकित में
से कौन-से कथन राजस्थान राज्य मानवाधिकार
आयोग के सम्बन्ध में सही हैं?
(1) इसका गठन
राजस्थान सरकार की 18 जनवरी, 1999 की एक अधिसूचना द्वारा
हुआ
(2) यह आयोग मार्च 2000 से क्रियाशील हुआ
(3) मानव अधिकार
संरक्षण (संशोधन) अधिनियम 2006 के अनुसार आयोग में एक अध्यक्ष एवं 3 सदस्यों का प्रावधान किया
गया है।
(4) इसके भूतपूर्व (Former)
अध्यक्षों में से एक उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश रहे हैं
सही उत्तर का चयन नीचे
दिए गए कूट से कीजिए-
कूट :
(a) (2), (3) और (4)
(b) (1), (2) और (3)
(c) (2) और (4)
(d) (1), (2) और (4)
5. किसे जी.एस.टी.
(वस्तु एवं सेवा कर) के दायरे के
अन्दर रखा गया है?
(a) पेट्रोलियम
उत्पाद
(b) मानवीय उपभोग के
लिए शराब
(c) घी (Ghee)
(d) विद्युत् (Electricity)
6. निम्नलिखित में
से किसने भारत में वर्ष 2016 से 2021 के लिए +/-2 प्रतिशत के सहनीय स्तर के साथ चार प्रतिशत का
मुद्रा-स्फीति का लक्ष्य निश्चित किया है?
(a) नीति आयोग
(b) भारतीय रिजर्व
बैंक
(c) चौदहवाँ वित्त
आयोग
(d) भारत सरकार
7. वर्ष 2016-17 के दौरान भारत में विदेशी प्रत्यक्ष विनियोग के इक्विटी (Equity)
अन्तर्प्रवाह में योगदान के सन्दर्भ में निम्न में कौन-सा देश शीर्ष पर रहा है?
(a) जापान
(b) मॉरिशस
(c) यू.एस.ए.
(d) सिंगापुर
8. कम्पनियाँ
प्रौद्योगिकी की मदद से कारोबारी
प्रक्रिया की पुनर्रचना क्यों करती हैं?
(a) अर्थव्यवस्थाओं
के विश्वव्यापी उदारीकरण के साथ
परिवर्तन की दर तीव्र हो गयी है
(b) उपभोक्ताओं की
माँग एवं अपेक्षाएँ निरन्तर बढ़ रही
हैं
(c) ये सभी
(d) कम लागत पर
उत्पादों और सेवाओं में प्रतिस्पर्धी
बढ़त प्राप्त करने हेतु सूचना
प्रौद्योगिकी का लाभ उठाया जा रहा है
9. किसी विधेयक पर
संवैधानिक उपबंध के तहत् राज्यपाल की
सिफारिश अपेक्षित थी, किन्तु बिना राज्यपाल की सिफारिश उसे राजस्थान विधान सभा में पुनःस्थापित किया गया और उसने पारित करके राज्यपाल को भेज दिया; अब-
(a) राज्यपाल ऐसे
विधेयक को राष्ट्रपति (President) की अनुमति के लिए भेज देगा।
(b) जहाँ राज्यपाल
अनुमति देता है तो वह अधिनियम
अविधिमान्य नहीं होगा।
(c) यदि राज्यपाल या
राष्ट्रपति अनुमति दे तो न्यायालय
संवैधानिक उपबंधों के आधार पर उसे
असंवैधानिक घोषित कर देगा।
(d) राज्यपाल
संवैधानिक प्रावधानों के अतिक्रमण के आधार
पर अनुमति देने से इंकार कर सकता
है।
10. निम्नलिखित में
से कौन-सा केन्द्रीय बजट के राजस्व
खाते में सम्मिलित नहीं किया जाता
है?
(a) सरकारी विभागों व
सार्वजनिक उपक्रमों से प्राप्त लाभ
तथा लाभांश
(b) ब्याज
प्राप्तियाँ
(c) अल्प बचतें (Small
Savings)
(d) कर प्राप्तियाँ (Tax
Receipts)
11. ग्यारहवीं
पंचवर्षीय योजना में किस पर जोर दिया गया था?
(a) अधिक तीव्र एवं
ज्यादा समावेशी संवृद्धि
(b) सामाजिक न्याय के
साथ आर्थिक संवृद्धि
(c) तीव्रतर, धारणीय तथा और अधिक समावेशीय संवृद्धि
(d) आर्थिक संवृद्धि
एवं मानवीय विकास
12. अभिकथन (A)
: समग्र पूर्ति वक्र में विवर्तन के कारण लागत प्रेरित स्फीति होती है।
कारण (R) : मजदूरी में वृद्धि के कारण समग्र पूर्ति वक्र में विवर्तन होता है।
(a) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है
(b) (A) और (R) दोनों सही है और (A) का सही स्पष्टीकरण (R) है
(c) (A) गलत है, लेकिन (R) सही है
(d) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (A) का सही स्पष्टीकरण
(R) नहीं है
13. राजस्थान के
सामान्य थोक मूल्य सूचकांक का आधार
वर्ष है-
(a) 2010-2011 (b) 1999-2000
(c) 2011-2012 (d) 2005-2006
14. वर्ष 2017-18 में राजस्थान में स्थिर कीमतों (2011-12) पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद की
वृद्धि दर थी-
(a) 6.23%
(b) 7.16%
(c) 10.67%
(d) 4.5%
15. भारत में संगठित
मुद्रा बाजार (Organised money market) का अत्यधिक अस्थिर भाग है-
(a) याचना मुद्रा
बाजार
(b) सरकारी प्रतिभूत
बाजार
(c) जमा प्रमाण-पत्र
बाजार
(d) व्यापारिक बिल
बाजार
16. निम्नलिखित में
से किस ताप विद्युत् परियोजना (Thermal
Power Projects) की प्रतिस्थापित विद्युत्
क्षमता सर्वाधिक है?
(a) कालीसिंध
(b) सूरतगढ़
(c) कोटा
(d) छबड़ा
17. राजस्थान सरकार
ने राज्य में प्रथम कौशल
विश्वविद्यालय की स्थापना की है। यह कहाँ
स्थापित किया गया है?
(a) कोटा
(b) अजमेर
(c) जयपुर
(d) सीकर
18. राजस्थान के
पर्यटन क्षेत्र में निम्न में से कौन-सा अनुपम
बिक्री प्रस्ताव (Uniques selling proposition) नहीं है?
(a) मेले एवं त्योहार
(b) पैलेस ऑन व्हील्स
ट्रेन (शाही रेल)
(c) चिकित्सकीय
पर्यटन
(d) किले, महल एवं हवेलियाँ
19. निम्नलिखित में
से कौन-सा राजस्थान का तेल-क्षेत्र
नहीं है?
(a) गंगा
(b) ऐश्वर्या
(c) सरस्वती
(d) मंगला
20. राजस्थान की
निम्न झीलों में से कौन-सी झील 'राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम' (NLCP)
के अन्तर्गत नहीं आती है?
(a) स्वरूप सागर झील
(b) फतेह सागर झील
(c) अन्ना सागर झील
(d) नक्की झील
21. अल्पसंख्यक
समुदाय के विद्यार्थियों के लिए राजस्थान
सरकार की मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति
योजना के अन्तर्गत माता-पिता की आय और पूर्व
परीक्षा के प्राप्तांक का एक निश्चित
संयोग रखने वाले विद्यार्थियों को
वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। वह
निश्चित संयोग है-
(a) ₹ 2 लाख से कम-कम से
कम 50%
(b) ₹ 1 लाख से कम-कम से
कम 40%
(c) ₹ 2.5 लाख से कम-कम से
कम 55%
(d) ₹ 1.5 लाख से कम-कम से
कम 45%
22. हाल ही के वर्षों
में राजस्थान के बजट की राजस्व
प्राप्तियों में निम्न में से कौन-सा मद
सर्वाधिक राजस्व प्रदान कर रहा है?
(a) गैर-कर राजस्व
(b) केन्द्रीय करों
में हिस्सा
(c) केन्द्रीय अनुदान
(d) राज्य का कर
राजस्व
23. पश्चिमी राजस्थान
में गरीबी कम करने के लिए चलाए जाने
वाला कार्यक्रम (MPOWR) किसके द्वारा
समर्थित है?
(a) कृषि विकास के
लिए अन्तर्राष्ट्रीय कोष (आईएफ.ए.डी.) तथा
रतन टाटा ट्रस्ट द्वारा
(b) एशियाई विकास
बैंक (Asian Development Bank) द्वारा
(c) केनेडियन
अन्तर्राष्ट्रीय विकास एजेन्सी (सी.आई.डी.ए.)
द्वारा
(d) जापान
अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग एजेन्सी (JICA) द्वारा
24. राजस्थान में
पहली बार निम्न में से किस परियोजना में
फव्वारा सिंचाई व्यवस्था को अनिवार्य किया
गया है?
(a) नर्मदा केनाल
परियोजना
(b) परवन परियोजना
(c) तकली परियोजना
(d) धौलपुर लिफ्ट
परियोजना
25. निम्नलिखित में
से कौन-सा एक गैर-सैल्यूलोसी रेशे का
उदाहरण है?
(a) जूट
(b) रेयोन
(c) नायलॉन
(d) लिनन
26. सामान्य टी.वी.
रिमोट कंट्रोल में उपयोग की जाने वाली
तरंगें होती हैं-
(a) अवरक्त किरणें (b)
X-किरणें
(c) गामा किरणें (d)
पराबैंगनी किरणें
27. ताम्र संदूषण से
बचाने के लिए पीतल के बर्तनों पर
समान्यतः किस धातु की परत चढ़ाई जाती है?
(a) एल्युमिनियम (Aluminium)
की
(b) राँगे की (Tin)
(c) सीसे (Lead)
की
(d) जस्ते (Zinc)
की
28. परा उच्च आवृत्ति
(UHF) की तरंगे साधारणतः संचारित की जाती हैं-
(a) अन्तरिक्ष तरंगों
के रूप में
(b) भू-तरंगों के रूप
में
(c) पृष्ठ तरंगों के
रूप में
(d) आकाश तरंगों के
रूप में
29. राजस्थान में
स्वावलम्बन योजना का मुख्य उद्देश्य है-
(a) अनुसूचित जाति
/जनजाति और पिछड़ा वर्ग की बेरोजगार
बालिकाओं को प्रशिक्षण देना
(b) निर्धन महिलाओं,
विधवाओं, परित्यक्ताओं और ग्रामीण
महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार करना
(c) असंगठित क्षेत्र
में रोजगार प्रदान करना
(d) बेरोजगार
व्यक्तियों को प्रशिक्षण प्रदान करना
30. ब्लूटूथ (Bluetooth)
तथा वाई-फाई में निम्नलिखित में से कौन-सा अन्तर सही है?
(a) ब्लूटूथ
प्रौद्योगिकी प्रयोग कर रहे दो उपकरणों के बीच
जब सूचना प्रेषित की जाती है,
तब दोनों उपकरणों का एक-दूसरे की दृष्टि रेखा में होना आवश्यक है, किन्तु जब
वाई-फाई प्रौद्योगिकी प्रयोग में
लाई जाती है तब दोनों उपकरणों का
एक-दूसरे की दृष्टि रेखा में होना
आवश्यक नहीं है।
(b) ब्लूटूथ 2.4
GHz रेडियो आवृत्ति पट्ट प्रयुक्त करता है जबकि वाई-फाई 2.4 GHz अथवा 5 GHz आवृत्ति पट्ट प्रयुक्त कर
सकता है।
(c) इस सन्दर्भ में
दोनों कथन (ब्लूटूथ 2.4 GHz रेडियो आवृत्ति
पट्ट प्रयुक्त करता है जबकि
वाई-फाई 2.4 GHz अथवा 5
GHz आवृत्ति पट्ट प्रयुक्त कर सकता है।) तथा (ब्लूटूथ केवल बेतार स्थानीय क्षेत्रीय जाल (WLAN) के लिए प्रयुक्त
होता है जबकि वाई-फाई केवल बेतार
विस्तृत क्षेत्रीय जाल (WWAN)
के लिए प्रयुक्त होता है।) सही है।
(d) ब्लूटूथ केवल
बेतार स्थानीय क्षेत्रीय जाल (WLAN)
के लिए प्रयुक्त होता है, जबकि वाई-फाई
केवल बेतार विस्तृत क्षेत्रीय जाल (WWAN) के लिए प्रयुक्त
होता है।
31. निम्नलिखित
युग्मों पर विचार कीजिए-
इसरो के केन्द्र |
स्थान |
1. विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र (VSSC) |
त्रिवेंद्रम (केरल) |
2. यू.आर.राव उपग्रह केन्द्र (URSC) |
बेंगलूरू (कर्नाटक) |
3. राष्ट्रीय सुदूर संवेदन देहरादून केन्द्र (NRSC) |
(उत्तराखण्ड) |
4. भारतीय सुदूर संवेदन हैदराबाद संस्थान (IIRS) |
(तेलंगाना) |
उपर्युक्त में से कौन-से
युग्म सुमेलित हैं?
(a) केवल 2,3 तथा 4
(b) केवल 1 तथा 2
(c) 1,2,3 तथा 4
(d) केवल 1, 2 तथा 3
32. निम्नलिखित में
से कौन-सा पॉली-हर्बल उत्पाद रक्षा
अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा
विकसित नहीं किया गया है?
(a) नॉकडुर्ना (Nocdura)
(b) एम्टूथ (Amtooth)
(c) एक्जिट (Eczit)
(d) लूकोस्किन (Lukoskin)
33. कम्प्यूटर की
मशीनी भाषा आधारित है-
(a) बूलीय बीजगणित पर
(b) अमूर्त बीजगणित
पर
(c) रैखिक बीजगणित पर
(d) आव्यूह बीजगणित
पर
34. पी.एस.एल.वी .-
सी-37 के द्वारा एक ही उड़ान में 15 फरवरी, 2017 को सफलतापूर्वक कितने उपग्रह प्रमोचित किए गए?
(a) 72
(b) 80
(c) 98
(d) 104
35. एक कण जिसकी
कम-से-कम विमा 10-7 मीटर से कम हो, कहलाता है-
(a) नैनो पार्टिकल (b)
माइक्रो पार्टिकल
(c) मैक्रो पार्टिकल
(d) मिली पार्टिकल
36. कॉलम I को कॉलम II से सुमेलित कर, नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन
कीजिए-
कॉलम-I |
कॉलम-II |
(A) द्राक्षा-शर्करा |
1. फ्रक्टोज |
(B) फल शर्करा |
2. सुक्रोज |
(C) दुग्ध शर्करा |
3. प्राकृतिक स्वीटनर |
(D) चीनी |
4. ग्लूकोज |
(E) स्टीविया |
5. लैक्टोज |
कूट:
37. मानवों में
गुणसूत्र संख्या 21 की त्रिगुणसूत्रता उत्तरदायी है-
(a) डाउन सिन्ड्रोम (Down
Syndroms) के लिए
(b) हीमोफीलिया (Haemophilia)
के लिए
(c) टर्नर (Turer)
सिन्ड्रोम के लिए
(d) क्लाइनफेल्टर (Klinefelter)
सिन्ड्रोम के लिए
38. मानव गतिविधियों
को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष आलंबन
प्रदान करने में उत्पन्न ग्रीन हाउस गैसों
की कुल मात्रा को कहते हैं-
(a) कार्बन पृथक्करण
(b) कार्बन
डाइऑक्साइड सूचकांक
(c) कार्बन अवशोषण
(d) कार्बन पदचिह्न
39. भारत का पहला
दृश्य-सीमा से परे (BVR) हवा-से-हवा में
मार करने वाला स्वदेशीय
अभिकल्पित (designed) एवं रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO)
द्वारा विकसित प्रक्षेपास्त्र है-
(a) अस्त्र
(b) पृथ्वी
(c) आकाश
(d) अग्नि
40. गैर-वन क्षेत्र
में विकसित किए गए निम्नलिखित में
से कौन-से पादप को भारतीय वन
(संशोधन) अधिनियम, 2017 में, वृक्षों की परिभाषा से विलोपित किया गया है?
(a) बांस (Bamboo)
(b) पॉम (Palm)
(c) केला (Banana)
(d) सरकंडा (Canes)
41. DNA फिंगर-प्रिन्टिंग
का आधार है-
(a) DNA प्रतिकृति
(b) द्वि रज्जुक
(c) DNA बहुरूपता
(d) मूल अनुक्रम की
त्रुटियाँ
42. राष्ट्रीय बीजीय
मसाला अनुसंधान केन्द्र स्थित है-
(a) बीछवाल, बीकानेर में
(b) डूमाड़ा, अजमेर में
(c) दुर्गापुरा,
जयपुर में
(d) मण्डोर, जोधपुर में
43. निम्नलिखित में
से कौन-सा कथन कम्पोस्ट के
सन्दर्भ में सही नहीं है?
(a) गड्ढों में
अपशिष्ट पदार्थों की निम्नीकरण प्रक्रिया को
केंचुए (Earthworms) धीमा कर देते हैं
(b) इसमें
जैव-निम्नीकरणीय कचरे का अपघटन गड्ढे में
होता है
(c) निम्नीकृत होने
वाले पदार्थों में कृषि अपशिष्ट पदार्थ
जैसे पशुओं का मल-मूत्र (गोबर),
सब्जियों के अपशिष्ट आदि होते हैं।
(d) इसमें कार्बनिक
पदार्थ तथा पोषक तत्व अधिक मात्रा में
होते हैं।
44. राजस्थान में सौर
वेधशाला स्थित है-
(a) कोटा में
(b) जयपुर में
(c) अजमेर में
(d) उदयपुर में
45. "अम्ल वर्षा (Acid
Rain)" के लिए निम्नलिखित में से कौन-से पर्यावरण प्रदूषक उत्तरदायी है?
(a) नाइट्रस ऑक्साइड
और सल्फर डाइऑक्साइड
(b) कार्बन
डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन
(c) ओजोन व कार्बन
डाइऑक्साइड
(d) कार्बन-मोनोक्साइड
और कार्बन डाइऑक्साइड
46. निम्नलिखित पर
विचार कीजिए-
कथन- प्रतियोगी परीक्षाओं
के बजाय क्या पूर्व अकादमिक
उपलब्धियों के आधार पर सरकारी
नौकरियों में भर्तियाँ (Recruitment) होनी चाहिए?
तर्क- (I) हाँ, यह, उन अभ्यर्थियों के लिए लाभप्रद है जो प्रतियोगी परीक्षाओं का व्यय सहन करने में असमर्थ है।
(II) नहीं, भर्तियों का आधार पूर्व अकादमिक उपलब्धियों को नहीं बनाया जा सकता क्योंकि, विश्वविद्यालयों के मूल्यांकन में
एकसमानता नहीं है।
निम्नलिखित में से
कौन-सा/कौन-से तर्क मजबूत (Strong)
है/हैं?
(a) ना तो I, ना ही II
(b) केवल I
(c) दोनों I तथा II
(d) केवल II
47. कथन : सभी शाखाएँ
फूल हैं।
सभी फूल पत्तियाँ है।
निष्कर्ष :
I. सभी शाखाएँ
पत्तियाँ हैं।
II. कुछ पत्तियाँ
शाखाएँ हैं।
III. सभी फूल शाखाएँ
हैं।
IV. कुछ पत्तियाँ
शाखाएँ है।
उत्तर दीजिए-
(a) केवल I तथा II अनुसरण करते हैं
(b) केवल III तथा IV अनुसरण करते हैं
(c) कोई अनुसरण नहीं
करता है
(d) सभी अनुसरण करते
हैं
48. इस प्रश्न में एक
कथन के साथ दो परिकल्पनाएँ दी
गई हैं-
कथन- यद्यपि वह मोटा है
फिर भी वह तेज दौड़ता है।
परिकल्पनाएँ-
I. मोटे व्यक्तियों
की माँसपेशियाँ कमजोर होती हैं।
II. मोटे व्यक्ति
सामान्यतः तेज दौड़ नहीं सकते।
तब, कौन-सा उत्तर सही है?
(a) दोनों I और II कथन में अन्तर्निहित है
(b) केवल I कथन में अन्तर्निहित है
(c) न तो I, ना ही II कथन में अन्तर्निहित है
(d) केवल II कथन में अन्तर्निहित है
49. दी गयी आकृति में
त्रिभुजों की संख्या और समान्तर
चतुर्भुजों की संख्या का अन्तर है-
(a) 2
(b) 0
(c) 3
(d) 1
50. यदि 4+
5-2= 33 और 10+12- 5
=119, तो 6+8-3=
(a) 67
(b) 73
(c) 57
(d) 85
51. वर्ण श्रेणी YB/W,
WD/S, UF/O, SH/K का अगला पद है-
(a) PK/F
(b) QJ/F
(c) QJ/G
(d) PI/H
52. असंगत चुनिए-
(a) MpOn
(b) AdCb
(c) SvUt
(d) VxYw
53. दो कार्यवाहियों
के साथ एक कथन नीचे दिया गया
है। आपको कथन की प्रत्येक चीज सत्य
माननी है तथा कथन में दी गई सूचना के
आधार पर सुनिश्चित करें कि
तार्किक रूप से कौन-सी दी गई
कार्यवाही अनुसरण करती है-
कथन - कम्पनी की नई भर्ती
नीति के विरोध में बड़ी संख्या
में कर्मचारी सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर
जा चुके हैं।
कार्यवाहियाँ-
I. कम्पनी को नई
भर्ती नीति को तुरन्त वापस ले लेनी
चाहिए।
II. इन सभी
कर्मचारियों को सेवा से तुरन्त निलम्बित
कर देना चाहिए।
उत्तर दीजिए-
(a) ना तो I, ना ही II अनुसरण करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) दोनों I, तथा II अनुसरण करते हैं
(d) केवल II अनुसरण करता है
54. श्रीमान् A,
श्रीमान् B से मिलते हैं, B, एक पुत्र C और एक पुत्री D
का पिता है, E,A की माता है। C विवाहित है और उसके एक पुत्र है। E,B की पुत्रवधू है। A
किस प्रकार B से सम्बन्धित है?
(a) पुत्र (Son)
(b) अंकल (Uncle)
(c) भतीजा/भाँजा (Nephew)
(d) पौत्र (Grandson)
55. यदि x, y,
z प्राकृत संख्याएँ हैं, तो समीकरण x
+y + z = 6 के विभिन्न
(a) 10
(b) 3
(c) 12
(d) 7
56. तीन क्रमागत
धनात्मक संख्याओं के गुणनफल को
प्रत्येक संख्या से बारी-बारी विभाजित किया
जाता है, तो तीनों भागफलों का योग 74 होता है। तीनों संख्याओं का योग
क्या होगा?
(a) 17
(b) 12
(c) 19
(d) 15
57. दो मिश्रधातुओं
को सोने और ताँबे के क्रमशः 7:2 और 7:11 के अनुपात में मिलाकर बनाया
जाता है। दोनों मिश्रधातुओं को
समान मात्रा में मिलाकर तीसरी मिश्रधातु
बनाई जाती है। इस तीसरी मिश्रधातु
में सोने और ताँबे के मध्य अनुपात है-
(a) 14:13
(b) 7 : 5
(c) 2: 11
(d) 7 : 12
58. एक निर्माण कार्य-स्थल पर, आदमी, औरतें और बच्चे 9 : 4 : 1 के अनुपात में कार्य कर रहे हैं। उनकी मजदूरी में 8:5:3 का अनुपात है। यदि 60 औरतें इस कार्य-स्थल पर
कार्यरत् हैं, तो सभी लोगों की कुल दैनिक मजदूरी ₹2,850 है। एक बच्चे की दैनिक मजदूरी बराबर है-
(a) 7
(b) 5
(c) 8
(d) 6
59. एक कूट भाषा में,
I. "lew nas hsi ploy" का अर्थ है "she is bringing coffee".
II. "wir sut lew ploy: का अर्थ है "he is bringing
tea".
III. " sut lim nas" का अर्थ है
"tea
and coffee".
तो "he" के लिए कौन-से शब्द का प्रयोग किया गया है?
(a) lew
(b) wir
(c) ploy
(d) sut
60. एक निश्चित राशि पर 10% वार्षिक दर से 2 वर्ष के लिए
चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का
अन्तर ₹874 है। राशि ज्ञात कीजिए-
(a) ₹87,400
(b) ₹43,700
(c) ₹43,450
(a) ₹17,480
61. एक निश्चित राशि निश्चित
चक्रवृद्धि ब्याज दर पर 3 वर्ष में दोगुनी हो जाती है। 9 वर्षों में यह
राशि मूल राशि का k गुना हो जाएगी। k का मान क्या है?
(a) 9
(b) 8
(c) 10
(d) 6
निर्देश- (प्रश्न-62 तथा 63) निम्नलिखित तालिका पर आधारित हैं, जो एक शहर में पंजीकृत वाहनों की संख्या (लाखों में) दर्शाती है-
वाहन/वर्ष 1990-91 2000-01
2010-11
कार 4.77 9.27 25.38
बस 1.02 1.71
3.51
ट्रक 2.46 5.04 11.04
स्कूटर 0.81 2.85 45.27
अन्य 0.12
1.08 11.82
कुल 9.18
19.95 97.02
62. किस वाहन में 2000-01 से 2010-11 तक न्यूनतम प्रतिशत वृद्धि हुई है?
(a) स्कूटर
(b) बस
(c) अन्य
(d) ट्रक
63. यदि 2000-01 से 2010-11 तक वाहनों की कुल संख्या
में प्रतिशत वृद्धि को 1990-91 से 2000-01 तक कुल वाहनों में प्रतिशत वृद्धि के बराबर कर दिया जाता है, तो 2010-11 में वाहनों की कुल संख्या
(लाखों में) बराबर होगी-
(a) 48.15
(b) 42
(c) 43.36
(d) 42.5
64. एक छोटे शहर की जनसंख्या 926100 है। यदि यह 5% वार्षिक दर से बढ़ती है तो 2 वर्ष पूर्व इसकी जनसख्या क्या थी?
(a) 880000
(b) 760000
(c) 800000
(d) 840000
65. राजस्थान सरकार ने मौसमी और गैर-संक्रमणीय बीमारियों के साथ-साथ विशिष्ट क्षेत्रों में पाए जाने वाली बीमारियों के रुझानों पर निगरानी रखने के लिए एक नया सॉफ्टवेयर का क्या नाम है?
(a) निदान
(b) उपचार
(c) सेहत
(d) क्योर
66. चीन की टीम ने 2018 बी डब्ल्यू एफ थॉमस कप (30वाँ संस्करण) जीता है, इसने फाइनल में किस देश की टीम को हराया ?
(a) फ्रांस
(b) थाईलैण्ड
(c) भारत
(d) जापान
67. भारतीय मूल की एक अमरीकी महिला को संयुक्त राज्य कम्पनी, जनरल मोटर्स में मुख्य कम्पनी, जनलरल मोटर्स में मुख्य वित्तीय अधिकारी
नामित किया गया है। उसका क्या नाम है?
(a) देविका सरस्वती (b) दिव्या सूर्यदेवरा
(c) दीपाली सुरलक्ष्मी (d) दीपिका सूर्यबर्मन
68. शरद कुमार, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण के पूर्व महानिदेशक, हाल ही में समाचारों में क्यों रहे?
(a) उन्हें राष्ट्रीय मानव
अधिकार आयोग का सदस्य नियुक्त
किया गया है।
(b) उन्हें जम्मू-कश्मीर के
राज्यपाल का सलाहकार नियुक्त किया गया
है
(c) उन्हें जम्मू-कश्मीर के
राज्यपाल का सलाहकार नियुक्त किया गया
है
(d) उन्हें केन्द्रीय सतर्कता
आयोग में सतर्कता आयुक्त नियुक्त
किया गया है।
69. एक परिवार के 2018 के जून और जुलाई माह में विभिन्न मदों में व्यय और उसकी बचत का विवरण निम्न पाई चार्टों द्वारा दर्शाया गया है-
जून 2018
कुल - ₹13,200
जुलाई 2018
कुल - ₹16,500
यातायात और भोजन पर कुल
व्यय जुलाई में जून से कितना प्रतिशत
अधिक है? (लगभग)
(a) 36%
(b) 45%
(c) 27%
(d) 39%
70. मार्च 2018 में राजस्थान में स्थापित प्रथम मेगा फूड पार्क के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-
1. इसका उद्घाटन संघीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योगमंत्री हरसिमरत कौर बादल द्वारा किया गया।
2. यह स्मार्ट मेगा फूड
पार्क के नाम से जाना जाता है।
3. यह अजमेर के रूपनगढ़ में
स्थित है।
उपर्युक्त में से
कौन-सा/कौन-से कथन सही है/ है?
(a) (1) और (3)
(b) (1) और (2)
(c) केवल (3)
(d) केवल (2)
71. जून 2018 में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग उनके मध्य ऐतिहासिक बैठक कहाँ आयोजित की गई?
(a) सिंगापुर में
(b) पियोंग-यांग में
(c) ताइपेई में
(d) सियोल में
72. त्रिपक्षीय नौसैनिक
अभ्यास (Naval
exercise) 'मालाबार' का 22वाँ संस्करण जून 2018 में आयोजित हुआ।
इस अभ्यास में भारत के अतिरिक्त और
कौन-से दो देशों ने हिस्सा लिया?
(a) नेपाल और वियतनाम
(b) रूस और जापान
(c) जापान और संयुक्त राज्य
अमेरीका
(d) रूस और बांग्लादेश
73. सात सामाजिक मानकों के
आधार पर अपनी पंचायतों को स्टार
रैंकिंग देने के लिए हरियाणा सरकार में
7 स्टार ग्राम-पंचायत
इन्द्रधनुष योजना शुरू की है। उन पंचायतों
को, जो लिंगानुपात में सुधार के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करती है, कौन-सी स्टार रैंकिंग दी जाती है?
(a) गोल्डन स्टार (b) पिंक स्टार
(c) सिल्वर स्टार (d) ग्रीन स्टार
74. महिला सशक्तिकरण एवं पौध
रोपण को बढ़ावा देने के लिए किस
राज्य ने 'कन्या वन समृद्धि योजना' आरम्भ की है?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) सिक्किम
75. जून 2018 में मलेशिया में आयोजित महिला क्रिकेट एशिया कप ट्रॉफी (ट्वेन्टी-20 टूर्नामेंट)
बांग्लादेश ने जीता है। फाइनल में
किस टीम को हराया?
(a) श्रीलंका
(b) पाकिस्तान
(c) थाइलैण्ड
(d) भारत
76. 24 जून, 2018 को भारत के चार पैरा-तैराकों के एक दल ने 12 घण्टे और 26 मिनट के रिकार्ड
समय में इंग्लिश चैनल को पार
किया। उनमें से एक राजस्थान का
था। वह कौन था?
(a) वीरेन्द्र कुमार (b) महेश चन्द्र
(c) सत्येन्द्र सिंह (d) जगदीश चन्द्र
77. भारत सरकार ने वर्ष 2022 तक कितनी सौर ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है?
(a) 80 गीगा र्वॉट (b) 20 गीगा र्वॉंट
(c) 100 गीगा वॉट (d) 40 गीगा वॉट
78. हाल ही में भारत की
दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी
विश्व कप (तीसरा चरण) की महिला रिकर्व
स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। यह
विश्व कप प्रतियोगिता कहाँ आयोजित की गई?
(a) साल्ट लेक सिटी
(b) बर्लिन
(c) सेमसन
(d) कोर्टिना
79. जस्टिस इंदू मल्होत्रा की
नियुक्ति के बाद भारत के उच्चतम
न्यायालय में महिला न्यायाधीशों की
संख्या दो हो गई है। दूसरी महिला न्यायाधीश
कौन है?
(a) जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्र
(b) जस्टिस रूमा पॉल
(c) जस्टिस संगीता प्रकाश
(d) जस्टिस आर, भानुमति
80. हाल ही में पाकिस्तान का
यूसुफु सलीम समाचारों में रहा। वह कौन
है?
(a) वह पाकिस्तान की क्रिकेट
टीम का सबसे कम उम्र का खिलाड़ी
है।
(b) वह पाकिस्तान के पहले
दृष्टिबाधित न्यायाधीश हैं।
(c) वह पाकिस्तान की होंकी
टीम का कप्तान है।
(d) वह पाकिस्तान की कबड्डी
टीम का कप्तान है।
81. हाल ही में पूर्वोत्तर
राज्यों में से एक राज्य की राजधानी को
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
द्वारा 100वां स्मार्ट सिटी घोषित किया गया है, वह राज्य कौन-सा है?
(a) नागालैण्ड
(b) मिजोरम
(c) मणिपुर
(d) मेघालय
82. किस अन्तरिक्ष एजेन्सी ने
हाल ही में उपग्रह को ले जाने वाले
विश्व के सबसे छोटे रॉकेट का
सफल प्रक्षेपण किया?
(a) सी.एन.एस.ए. (b) नासा
(c) जाक्सा (d) इसरो
83. राजस्थान की डॉ. कृष्णा
जाखड़ को साहित्य अकादमी का
राजस्थानी अनुवाद पुरस्कार 2017 दिया गया है। उन्हें यह पुरस्कार उनकी कौन-सी अनुवाद-कृति के लिए दिया गया है?
(a) अडाणै धर्योडी आँख्याँ
(b) गाथा तिस्ता पार री
(c) टोबा टेक सिंह
(d) भींत (Bhint)
84. साहित्य अकादमी बाल
साहित्य पुरस्कार 2018 के लिए 23 लेखकों का चयन किया गया है। उनमें से राजस्थानी भाषा के लिए किसको चुना गया है?
(a) मोहन आलोक
(b) डॉ. चेतन स्वामी
(c) सी.एल. सांखला
(d) डॉ. ज्योति पुंज
85. चुनावी बाँड योजना 2018 के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-
1. राजनीतिक दलों को मिलने
वाले चन्दे की प्रक्रिया को
पारदर्शी बनाना इस योजना का
उद्देश्य है।
2. चुनाव आयोग द्वारा
मान्यता प्राप्त केवल वही
राजनीतिक दल चुनावी बाँड प्राप्त कर
सकेंगे जिन्होंने पिछले लोक सभा या
राज्य की विधानसभा चुनावों में
न्यूनतम दो प्रतिशत मत प्राप्त किए
हैं।
3. चुनावी बाँड जारी होने की
तिथि से पन्द्रह कैलेंडर दिवस
तक वैध रहेंगे।
4. पात्र राजनीतिक दल द्वारा
अपने खाते में जमा कराए गए
चुनावी बाँड का भुगतान उसी दिन
किया जाएगा।
उपर्युक्त में से कौन-से
कथन सही हैं?
(a) केवल (2), (3) और (4)
(b) केवल (1) और (2)
(c) केवल (1), (3) और (4)
(d) केवल (1), (2) और (3)
86. मन्दिर स्थापत्य के बारे
में निम्नलिखित में से कौन-से
कथन सत्य हैं?
1. स्वतन्त्र आधार
(चूना-पत्थर) के मंदिरों का उद्भव
गुप्तकाल में माना जाता है।
2. लाड़खाँ, जोकि एक प्रारम्भिक मन्दिर है, बादामी के
चालुक्यों से संबद्ध है।
3. खजुराहो के मन्दिरों में, मन्दिर के समस्त खण्ड आन्तरिक और बाह्य रूप से जुड़े हुए हैं।
4. कांची का कैलाशनाथ मन्दिर
द्रविड़ शैली का सबसे प्रारम्भिक
स्वतन्त्र आधार का मन्दिर है।
सही उत्तर चुनिए-
(a) 1, 2 एवं 4 (b) 1, 3 एवं 4
(c) 1,2 एवं 3 (d) 1 एवं 2
87. निम्नलिखित में से कौन-सा
एक कथन प्राचीन भारत की श्रेणी
व्यवस्था के बारे में असत्य है?
(a) श्रेणी अपने सदस्यों के
आचरण पर भी नियन्त्रण रखा करती थी
(b) श्रेणी व्यापारियों और
कारीगरों का संगठन थी
(c) श्रेणी व्यवस्था मात्र
उत्तर भारत में प्रचलित थी
(d) उत्पादित वस्तुओं की
गुणवत्ता और कीमत सम्बन्धित श्रेणी
द्वारा निर्धारित की जाती थी।
88. दिल्ली सल्तनत में
दीवान-ए-अर्ज विभाग की स्थापना किसने
की?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) बलबन
(c) फिरोज तुगलक
(d) इल्तुतमिश
89. निम्नलिखित को सुमेलित
कीजिए-
राजवंश - राजधानी
(A) शुंग - 1. महोबा
(B) सातवाहन - 2. बनवासी
(C) कदम्ब - 3. पैठन
(D) चन्देल 4. पाटलिपुत्र
सही कूट का चयन कीजिए-
कूटः
90. निम्नलिखित घटनाओं का सही
कालक्रम चुनिए-
(i) लखनऊ समझौता
(ii) स्वराज दल की स्थापना
(iii) जलियांवाला हत्याकाण्ड
(iv) बाल गंगाधर तिलक की
मृत्यु
निम्नलिखित कूट में से
उत्तर चुनिए-
(a) (1), (iii), (iv) एवं (ii)
(b) (1), (iv), (iii) एवं (ii)
(c) (1), (ii), (iii) एवं (iv)
(d) (iv), (iii), (i) एवं (ii)
91. निम्नलिखित में से कौन-सा
युग्म सुमेलित नहीं है?
संस्था - प्रवर्तक
(a) सेवा समिति- एच.एन.कुंजरू
(b) सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसायटी - जी.के. गोखले
(c) सोशल रिफॉर्म एसोसिएशन - श्रीराम बाजपेयी
(d) सोशल सर्विस लीग- एन.एम.
जोशी
92. क्रांतिकारी, जो हार्डिंग बम (Harding Bomb) काण्ड में शामिल नहीं था-
(a) भाई बालमुकुन्द
(b) मास्टर अमीर चन्द
(c) अवध बिहारी
(d) भगवती चरण वोहरा
93. गांधी-इविन समझौते में
किसने मध्यस्थ की भूमिका अदा की?
(a) एनी बेसेन्ट
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) चिन्तामणी
(d) तेज बहादुर सप्रू
94. वरकरी सम्प्रदाय की मुख्य
पीठ अवस्थित है-
(a) नदिया में
(b) शरृंगेरी में
(c) वाराणसी में
(d) पंढरपुर में
95. निम्नलिखित में से किस
स्थल से शासक मिनांडर के सोलह सिक्के
प्राप्त हुए हैं?
(a) रैढ
(b) बैराठ
(c) नगर
(d) नगरी
96. अग्रलिखित में से कौन-सा
शासक गुर्जर-प्रतिहार राजवंश
से सम्बन्धित नहीं है?
(a) देवपाल
(b) नागभट्ट-II
(c) भरत्रभट्ट-I
(d) महेन्द्रपाल-I
97. राजस्थान के पूर्व
मध्यकालीन राज्यों में "नैमित्तिक"
पदनाम का प्रयोग किया जाता था-
(a) राजकीय जयोतिष के लिए
(b) राजकीय कवि के लिए
(c) मुख्य न्यायिक अधिकारी के
लिए
(d) लोक स्वास्थ्य विभाग के
प्रमुख के लिए
98. क्राांतिकारी, जिसे महन्त प्यारेलाल हत्याकांड में सजा मिली थी-
(a) केसरी सिंह बारहठ
(b) जोरावर सिंह
(c) विजय सिंह पथिक
(d) श्यामजी कृष्ण वर्मा
99. निम्नलिखित में से किसने
राजपूताना की देशी रियासतों के साथ 1817-18 की अधीनस्थ संधि की
बातचीत की थी?
(a) आर्थर वेलेजली
(b) डेविड ऑक्टरलोनी
(c) जॉन जॉर्ज
(d) चार्ल्स मैटकॉफ
100. निम्नलिखित कथनों में से
कौन-सा/ कौन-से सत्य है/ हैं-
(1) कांग्रेस के नागपुर सत्र
(1920) के पश्चात् प्रांतीय
कांग्रेस समितियों का गठन भाषायी आधार
पर किया गया था।
(2) 1948 में कांग्रेस ने भाषायी
आधार पर प्रान्तों के गठन की
माँग को अस्वीकार कर दिया।
निम्नलिखित कूट में से
सही उत्तर चुनिए-
(a) न तो (1) ना ही (2)
(b) केवल (1)
(c) (1) और (2) दोनों
(d) केवल (2)
101. 'त्याग भूमि' (Tyag Bhumi) के संपादक कौन थे?
(a) देवीदत्त त्रिपाठी
(b) हरिभाऊ उपाध्याय
(c) ऋषि दत्त मेहता
(d) जयनारायण व्यास
102. सुमेलित कीजिए-
मन्दिर - जिला
(A) कामेश्वर महादेव - 1. अलवर
(B) शीतलेश्वर - 2. जोधपुर
(C) पीपला माता - 3. झालावाड़
(D) नीलकंठ - 4. पाली
सही कूट का चयन कीजिए-
कूट:
103. चित्तौड़गढ़ किले के
निम्नलिखित मन्दिरों में से कौन-सा एक
जैन मन्दिर है?
(a) समिद्धेश्वर मन्दिर
(b) कुंभश्याम मन्दिर
(c) तुलजा भवनी मन्दिर
(d) सातवीश देवरी
104. निम्नलिखित में से कौन-सा
चित्रकार अलवर शैली की चित्रकला से
सम्बन्धित नहीं है?
(a) नानकराम
(b) जमनादास
(c) नंदराम
(d) बकसाराम
105. निम्नलिखित में से कौन-सा
सुमेलित नहीं है?
रचना - लेखक
(a) कोडमदे - मेघराज मुकुल
(b) बोल भारमली - यादवेन्द्र शर्मा
(c) पगफेरो - मणि मधुकर
(d) पागी - चंद्रप्रकाश देवल
106. गवरी देवी जिस गायन शैली
से सम्बद्ध थी-
(a) तालबंदी
(b) लंगा
(c) ठुमरी
(d) मांड
107. देशी रियासत, जो 25 मार्च, 1948 को गठित संयुक्त
राजस्थान का हिस्सा नहीं थी-
(a) उदयपुर
(b) बूँदी
(c) शाहपुरा
(d) प्रतापगढ़
108. गरसिया जनजाति (Garasia Tribe) से सम्बन्धित नृत्य
शैली है-
(a) बम
(b) गवरी
(c) तेरहताली
(d) लूर
109. विजयदान देथा के बारे में
अधोलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(1) विजयदान देथा राजस्थान के
प्रसिद्ध लेखक थे, जिनकी कहानी चरणदास चोर नामक नाटक के रूप में रूपान्तरित की गयी।
(2) विजयदान देथा रूपायण
संस्थान के सह-संस्थापक थे।
निम्नलिखित कूट में से
सही उत्तर चुनिए-
(a) न तो (1) ना ही (2) सत्य है
(b) केवल (1) सत्य है
(c) दोनों (1) और (2) सत्य हैं
(d) केवल (2) सत्य है
110. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची-I
(पर्वत शिखर)
(A) अल्बरूस
(B) किलीमंजारो
(D) मैकिन्ले
(C) माउन्ट कुक
सूची-II
(स्थिति/देश)
1. न्यूजीलैण्ड
2. संयुक्त राज्य अमेरीका
3. तंजानिया
4. रूस
कूट
111. जैव विविधता मापने के
गणितीय सूचकांकों में से कौन-सा
एक स्थानीय स्तर पर किसी
समुदाय/आवासीय क्षेत्र में माध्य प्रजाति
विविधता को दर्शाता है?
(a) गामा सूचकांक
(b) अल्फा सूचकांक
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) बीटा सूचकांक
112. नारी संत दयाबाई शिष्या
थी-
(a) संत रैदास की
(b) संत चरणदास की
(c) संत रामचरण की
(d) संत निम्बकाचार्य की
113. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट के अनुसार सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I (नहर)
(A) कील (Kiel)
(B) सू (Soo)
(C) पनामा
(D) स्वेज (Suez)
सूची-II (जोड़ती हैं)
(1) भूमध्यसागर व लाल सागर को
(2) एल्ब (Elbe) ज्वारनदमुख (एस्चुयरी) व बाल्टिक सागर को
(3) अटलान्टिक महासागर व
प्रशान्त महासागर को
(4) सुपीरियर झील व ह्यूरान
झील को
कूट:
114. निम्नलिखित में से कौन-सी
पर्वतीय चोटी पूर्वी घाट में अवस्थित
नहीं है?
(a) सिंकराम गट्टा (b) गली कौंडा
(c) मादुगुला कौंडा (d) सलहेर
115. कौन-सा सुमेलित नहीं है-
स्थानान्तरण कृषि का नाम - राज्य
(a) पोनम - केरल
(b) पोण्डू - ओडिशा
(c) झूम- असम
(d) माशा- हिमाचल प्रदेश
116. कौन-सा सुमेलित नहीं है?
औद्योगिक प्रदेश - देश
(a) पो घाटी- इटली
(b) रूर (Ruhr) - जर्मनी
(c) कांटों मैदान- जापान
(d) दक्षिणी न्यू इंग्लैण्ड - यूनाइटेड किंगडम
117. भारत इलेक्ट्रोनिक्स
लिमिटेड (Bharat Electronic Ltd.) इसरो (ISRO) के सहयोग में बनाता है-
(a) परमाणु तकनीकी (b) कृषि प्रौद्योगिकी
(c) सी-डेक (d) GaAs सौर सेल
118. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कोड से उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I (जिले)
(A) जालौर
(B) जयपुर
(C) अलवर
(D) सीकर
सूची-I (पर्वत)
1. बरवाड़ा
2. झारोला
3. रघुनाथगढ़
4. भानगढ़
कूट:
119. अग्रलिखित में से कौन-सी
पहाड़ियाँ राजस्थान में विध्यन
पर्वत श्रेणियों का विस्तार हैं?
(a) अलवर पर्वत
(b) मुकन्दरा पहाड़ियाँ
(c) गिरवा पर्वत
(d) डोरा पर्वत
120. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कोड से उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I
(भारत में संरक्षित क्षेत्र) (संख्या वर्ष 2018 में)
(A) सामुदायिक रिजर्व 1. 103
(B) कन्जर्वेशन रिजर्व 2. 46
(C) राष्ट्रीय पार्क 3. 544
(D) वन्य जीव अभयारण्य 4. 75
कूट:
121. राजस्थान में मई-जून
महीनों में उत्पन्न होने वाली धूलभरी
आँधियों के लिए उत्तरदायी है-
1. कुछ स्थानों पर संवहनीय
धाराओं की उत्पत्ति।
2. अरावली पहाड़ियाँ
दक्षिण-पश्चिम हवाओं के समांतर
है
3. अति तीव्रगामी पूर्वी
हवाओं की उत्पत्ति।
(a) (1) एवं (2)
(b) (1) एवं (3)
(c) केवल (1)
(d) (1), (2) एवं (3)
122. निम्नलिखित में से कौन-से
कथन सत्य हैं?
1. संगमरमर विकास एवं
संरक्षण नियमावली -2002
2. राजस्थान खनिज नीति-2015
3 जिला खनिज फाउंडेशन
ट्रस्ट नियमावली -2016
4 राजस्थान अप्रधान खनिज
रिआयत नियमावली (संशोधित मई 2016 तक)
(a) केवल (1) एवं (4)
(b) केवल (1), (3) एवं (4)
(c) ये सभी
(d) केवल (1), (2) एवं (4)
123. निम्नलिखित को सुमेलित
कीजिए-
सूची-I
(मुख्य सिंचाई परियोजना)
(A) सिद्धमुख परियोजना
(B) नर्मदा परियोजना
(C) जवाई परियोजना
(D) जाखम परियोजना
सूची-II
(सिंचाई सुविधाओं से
लाभान्वित जिले)
1. जालौर एवं बाड़मेर
2. जालौर, पाली एवं जोधपुर
3. उदयपुर एवं प्रतापगढ़
4. हनुमानगढ़ एवं चूरू
कूट:
124. वर्ष 2017-18 (दिसम्बर 2017 तक) में राजस्थान के कौन-से क्षेत्र से सर्वाधिक कच्चे तेल (Crude oil) का उत्पादन प्राप्त हुआ है?
(a) बाड़मेर-सांचोर बेसिन
(b) बीकानेर-नागौर बेसिन
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) जैसलमेर बेसिन
125. जनगणना 2011 के अनुसार क्रमशः भारत एवं राजस्थान की नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत क्या है?
(a) 21.87% एवं 34.15%
(b) 24.87% एवं 31.15%
(c) 31.15% एवं 24.87%
(d) 34.15% एव 24.87%
126. निम्नलिखित में से
राजस्थान में कौन-कौन से महत्वपूर्ण
खनिज आधारित उद्योग हैं?
1. जस्ता गलन उद्योग
2. सीमेन्ट उद्योग
3. इलेक्ट्रॉनिक उद्योग
4. संगमरमर उद्योग
कूटः
(a) (1), (2) एवं (4)
(b) (1) एवं (2)
(c) (1), (2), (3) एवं (4)
(d) (1), (3) एवं (4)
127. 2011 की जनगणना के अनुसार
राजस्थान के किन जिलों में
अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का
प्रतिशत उनकी कुल जनसंख्या में
न्यूनतम है?
(a) बीकानेर और नागौर
(b) सीकर और धौलपुर
(c) गंगानगर और हनुमानगढ़
(d) झुन्झुनू और चूरू
128. पचपदरा, बाड़मेर में प्रस्तावित ऑयल रिफाइनरी किसका संयुक्त उपक्रम (Joint Venture) है?
(a) HPCL एवं भारत सरकार
(b) ONGCL एवं भारत सरकार
(c) HPCL एवं राजस्थान सरकार
(d) OII एव राजस्थान सरकार
129. निम्नलिखित में से कौन-से
खनिजों का राजस्थान लगभग अकेला
उत्पादक राज्य है?
1. सीसा एवं जस्ता अयस्क
2. ताम्र अयस्क
3. वोलेस्टोनाइट
4. सेलेनाइट (Salenite)
कूटः
(a) (1), (2) एवं (3)
(b) (1) एवं (3)
(c) (1), (3) एवं (4)
(d) (1), (2) एवं (4)
130. केन्द्रीय विधान सभा का/के निम्नांकित में से कौन-सा/से निर्वाचन भारत शासन अधिनियम, 1919 के तहत् हुआ/हुए?
1. 1926
2. 1937
3. 1945
सही उत्तर का चयन नीचे
दिए गए कूट से कीजिए-
कूट:
(a) (1)और (3)
(b) केवल (1)
(c) (1), (2) और (3)
(d) (2) और (3)
131. 'गांधियन कॉन्स्टीट्यूशन फॉर फ्री इण्डिया' किसने लिखी?
(a) श्रीमन नारायण अग्रवाल
(b) अरूणा आसफ अली
(c) हुमायूँ कबीर
(d) अच्युत पटवर्धन
132. भारतीय संविधान सभा के सम्बन्ध में निम्नांकित में से कौन-से कथन सही हैं?
1. यह वयस्क मताधिकार पर आधारित नहीं थी।
2. यह प्रत्यक्ष निर्वाचन का परिणाम थी।
3. यह बहुदलीय संरचना नहीं थी।
4. यह कई समितियों के माध्यम से कार्यरत थी।
सही उत्तर का चयन नीचे
दिए गए कूट से कीजिए-
कूट:
(a) (2) और (3)
(b) (1) और (4)
(c) (1), (2), (3) और (4)
(d) (1) और (2)
133. "भारत के उच्चतम न्यायालय वे न्यायाधीश की आयु ऐसे प्राधिकारी द्वारा और ऐसी रीति से अवधारित की जाएगी जिसका संसद विधि द्वारा उपबन्ध करें", अन्तःस्थापित किया गया-
(a) 17वें संविधान संशोधन द्वारा
(b) 15वें संविधान संशोधन द्वारा
(c) 18वें संविधान संशोधन
द्वारा
(d) 16वें संविधान संशोधन
द्वारा
134. कौन-सा सुमेलित नहीं है?
जिला - शुभंकर
(a) सवाई माधोपुर- शेर (Lion)
(b) भीलवाड़ा- मोर (Peacock)
(c) जैसलमेर-गोडावण (Great Indian Bustard)
(d) चूरू - कृष्ण मृग (Black Buck)
135. निम्नांकित में कौन
स्वर्णसिंह समिति (1976) के सदस्य रहे हैं?
1. ए.आर. अन्तुले
2. एस.एस.रे
3. हरिदेव जोशी
4. सी.एम. स्टीफन
सही उत्तर का चयन नीचे
दिए गए कूट से कीजिए-
कूट :
(a) (1), (2) और (4)
(b) (1), (2), (3) और (4)
(c) (2), (3) और (4)
(d) (1), (2) और (3)
136. भारत के संविधान के
अनुच्छेद 240 के अन्तर्गत कुछ संघ राज्य क्षेत्रों के लिए विनियम बनाने की राष्ट्रपति की शक्ति के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) 240(1)(ग) -- पुदुचेरी
(b) 240(1)(क) - अंडमान द्वीप निकोबार द्वीप
(c) 240(1)(घ) - दमन और दीव
(d) 240(1)(ख) - लक्षद्वीप
137. निम्नांकित में से कौन-सी
तारीख को भारत के राष्ट्रपति ने
अपनी शक्तियों का प्रयोग करते
हुए उद्घोषणा द्वारा यह घोषणा की कि
गम्भीर आपात् विद्यमान है, जिसके कारण आन्तरिक अशांति से भारत की सुरक्षा को गम्भीर खतरा है?
(a) 25 जून, 1975
(b) 26 अक्टूबर, 1962
(c) 26 जून, 1975
(d) 3 दिसम्बर, 1971
138. मूल अधिकारों से
सम्बन्धित निम्नांकित निर्णयों का सही
कालानुक्रम चुनिए-
1. गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
2. केशवानंद भारती बनाम केरल
राज्य
3. मिनर्वा मिल्स बनाम भारत
संघ
4. ए.के. गोपालन बनाम मद्रास
राज्य
सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट :
(a) (4),(1), (2), (3)
(b) (4), (2), (3), (1)
(c) (4), (3), (2), (1)
(d)(1),(2),(3),(4)
139. लोक सभा के प्रक्रिया और
कार्य संचालन नियम के अन्तर्गत नियम 377 के अधीन लोक सभा के सदस्यों द्वारा एक दिन में अधिकतम कितने मामले उठाए जा सकते हैं?
(a) 21
(b) 19
(c) 22
(d) 20
140. निम्नांकित में से कौन-सी
भारतीय संसद (Indian
Parliament) की वित्तीय समितियाँ हैं?
1. प्राक्कलन समिति
2. लोक लेखा समिति
3. लोक उपक्रम समिति
4. संसद सदस्यों के वेतन तथा
भत्तों सम्बन्धी संयुक्त समिति
सही उत्तर का चयन नीचे
दिए गए कूट से कीजिए-
कूट :
(a) (1), (2) और (3)
(b) (1), (3) और (4)
(c) (2), (3) और (4)
(d) (1), (2) और (4)
141. भारत के नियन्त्रक एवं
महालेखा परीक्षक को उसके पद से
हटाए जाने की प्रक्रिया निम्नांकित में
से किसके समान है?
(a) उच्चतम न्यायालय का
न्यायाधीश
(b) लोक सभा अध्यक्ष
(c) संघ लोक सेवा आयोग का
अध्यक्ष
(d) भारत का महान्यायवादी
142. केन्द्रीय सतर्कता आयोग
की स्थापना किसकी अनुशंसा पर की गई?
(a) सन्थानम समिति
(b) गोरवाला प्रतिवेदन
(c) भारतीय प्रशासनिक सुधार
आयोग
(d) कृपलानी समिति
143. जनहित याचिका की अवधारणा
की शुरूआत किस देश में हुई
है?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) कनाडा
(c) आस्ट्रेलिया
(d) संयुक्त राज्य अमरीका
144. भारतीय संविधान के
अनुच्छेद 87 के अन्तर्गत भारत का राष्ट्रपति अभिभाषण देता है-
(a) संसद के दोनों सदनों के
संयुक्त सत्र में
(b) संसद के दोनों सदनों की
संयुक्त बैठक में
(c) एक साथ समवेत संसद के
दोनों सदनों में
(d) संसद के दोनों सदनों के
संयुक्त अधिवेशन में
145. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I (लेखक)
(A) अतुल कोहली (B) ग्रेनविल ऑस्टिन
(C) पेन्डेरल मून (D) एलन ग्लेडहिल
सूची-II (पुस्तकें)
1. डिवाइड एण्ड क्विट
2. दी सक्सेस ऑफ इण्डियाज़
डेमोक्रेसी
3. दी रिपब्लिक ऑफ इण्डिया : डेवलपमेंट ऑफ
इट्स लॉज एण्ड कॉन्स्टीट्यूशन
4. वर्किंग ए डेमोक्रेटिक
कॉन्स्टीट्यूशन: ए हिस्ट्री ऑफ दी
इण्डियन एक्सपीरियंस
कूट:
146. भारत के संविधान के
अनुच्छेद 368(2) के उपबन्धों के तहत् यदि
कोई विधेयक भारत की संसद द्वारा
पारित होने के पश्चात् राजस्थान
विधान सभा के पास संकल्प द्वारा
अनुसमर्थन के लिए आता है, तो-
1. विधान सभा संकल्प पारित
कर सकती है।
2. विधान सभा संकल्प
अस्वीकार कर सकती है।
3. ऐसे संकल्प में कोई
संशोधन प्रस्तावित नहीं किया जा
सकता है।
सही उत्तर का चयन नीचे
दिए कूट से कीजिए-
कूट :
(a) (1) और (3)
(b) केवल (1)
(c) (1), (2) और (3)
(d) (2) और (3)
147. निम्नांकित में से कौन-सी
शब्दावली सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की उद्देशिका में उल्लिखित है?
1. सूचना की पारदर्शिता
2. सूचना का प्रकटन
3. संसूचित नागरिकता
4. लोकतान्त्रिक आदर्श की
प्रभुता
सही उत्तर का चयन नीचे
दिए कूट से कीजिए-
कूट :
(a) (1), (2) और (3)
(b) केवल (1)
(c) (1), (2) (3) और (4)
(d) (1) और (2)
148. निम्नांकित में से कौन-से
मुख्यमन्त्री राजस्थान विधान सभा में
नेता-प्रतिपक्ष के पद पर नहीं
रहे हैं?
1. हरिदेव जोशी
2. शिवचरण माथुर
3. अशोक गेहलोत
4. वंसुधरा राजे
सही उत्तर का चयन नीचे
दिए कूट से कीजिए-
कूट :
(a) (3) और (4)
(b) (1), (2) और (3)
(c) (1) और (4)
(d) (2) और (3)
149. निम्नलिखित में से किन
पदाधिकारी/पदाधिकारियों के खिलाफ शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त, राजस्थान द्वारा
जाँच नहीं की जा सकती है?
(a) सरपंच एवं पंच
(b) पंचायत समितियों के
प्रधान एवं उप-प्रधान
(c) जिला परिषद् का उप-प्रमुख
(d) पंचायत समितियों की
स्थायी समितियों के अध्यक्ष
150. निम्नांकित में से कौन-सा
अधिनियम/नियम राजस्थान में ग्राम सभा की संयुक्त बैठकों का प्रावधान करता है?
(a) राजस्थान पंचायती राज
(उपबन्धों का अनुसूचित क्षेत्रों में
लागू होने के सम्बन्ध में उपान्तरण
अधिनियम,
1999)
(b) राजस्थान पंचायती राज
अधिनियम, 1994
(c) राजस्थान पंचायती राज
(उपबन्धों का अनुसूचित क्षेत्रों में
लागू होने के सम्बन्ध मे उपान्तरण)
नियम,
2011
(d) राजस्थान पंचायती राज
नियम,
1996